Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

Clear skin: क्या आप भी इन गर्मियों में चाहते हैं ऐसा चमकता हुआ चेहरा ये करे उपाय

  Skin care :  आज के समय में चमकता हुआ चेहरा किसको पसंद नहीं होता, हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा सुंदर या खिला खिला सा रहे और उसके लिए हम सभी मार्केट में मौजुद अलग अलग  कॉस्मेटिक्स का भी इस्तेमाल करते हैं पर जब भी  बात किसी शादी या त्योहार की होती है तो हम बहुत सारे मेकअप भी इस्तेमाल करते हैं और उससे हमारे चेहरों पर मुहंसे और त्वचा खराब होना शुरू हो जाती है |कभी कभी त्वचा पर चमक भी चली जाती है और हमारा सारा ध्यान हमेशा फिर उसी पर रहता है और हम उदास हो जाते हैं, लेकिन आज हम आपको  कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप चेहरे को मिंटो में निखार स्कते है और वो भी अपने घर पर ही मोजुद घेरलू सामग्री से ,जिससे आप अपना समय और पैसा दो दोनो आसनी से बचा सकती है | तो चलिए जाने कौनसी चीजो से आप घर पर ही चेहरे को निखार सकते हैं | Important points: आप नीचे दिए गए 5 स्टेप्स का प्रयोग करें  1. Face wash : पहले हमें अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से या नॉर्मल पानी से अच्छे से धोना है जिससे हमारे चेहरे पे जमी हुई धूल मिट्टी हट जाएगी और चेहरा साफ नजर आएगा| ...