क्या आपकी भी Skin हो गई है Dull,लौटाना चाहते है निखार अपनाएं ये घरेलू फेस पैक :
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा दुनिया में जो चमकता हुआ चेहरा पसंद ना करता हो। चमकती और मुलायम त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है , और उसको सच करने के सभी बहुत सारे प्रयास भी करते हैं| कभी-कभी महंगे पार्लर में जाते हैं महंगी महंगी क्रीम लगाते हैं, महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं फिर भी चेहरे पर कोई असर नहीं होता और ना ही निखार आता है और कभी-कभी चेहरे की हालत और भी खराब हो जाती है ,कील मुँहासे और झाइयों से चेहरा काला भी पड़ जाता है और उससे हमारा कॉन्फिडेंस भी low हो जाता है हमें खुद से शर्मिंदगी महसूस होने लगती है तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे घरेलू फेस पैक जो आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं,और आपको कोई महंगी वास्तु की आवश्यकता भी नहीं होगी और यह फेस मास्क आपकी त्वचा में एक अद्भुत निखार भी लाएंगे :
1.चावल का आटा, दूध और शहद:- जैसा कि हम सभी जानते हैं चावल का आटा हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है चावल के आटे में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो हमारे चेहरे पर झुर्रियों को कम करके हमारी स्कीन को टाइट करता है तथा एक ग्लो देता है।दूध हमारी त्वचा के अंदर जमा हुई धूल मिट्टी वह मेल को अंदर से साफ करता है ,शहद हमारी त्वचा पर मॉइस्चराइजर की तरह काम करके हमारी त्वचा की नमी को बनाए रखता है तथा त्वचा को dry होने से बचाता है|
Face pack:- फेस पैक बनाने के लिए एक से दो चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं तथा 1-2 चम्मच दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें,इसको साफ चेहरे पर लगाएं तथा 10 से 15 मिनट तक इसको सुखाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और नॉर्मल पानी से धो लें आपको फर्क नजर आएगा फ़िर स्किन पर कोई भी मॉस्चराइजर लगा ले , इसे हफ्ते में एक से दो बार जरूर इस्तेमाल करे|
2. हल्दी, दही और शहद :- अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे बहुत अधिक हो जाते हैं या तैलीय त्वचा है तो आप हफ्ते में एक बार जरूर इस फेस पैक को लगाएं और आप खुद अपनी त्वचा पर निखार देखेंगे और मुंहासे भी कम होने लगेंगे | जैसे की हम सब जानते हैं की हल्दी में एंटी बैक्टीरियल ,एंटी फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हमारी त्वचा से कील मुहांसों को हटाती है तथा उनके दाग धब्बों को भी साफ करती हैं, दही में विटामिन डी प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं तथा क्लींजर की तरह काम करती है और शहद हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है|
Face Pack:- फेस पैक बनाने के लिए एक चुटकी भर हल्दी लीजिये, उसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद लीजिये, तीनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और उनको साफ चेहरे पर अच्छे से लगाएं , 15-20 एक मिनट के लिए उसको सुखा दो फ़िर इसको नॉर्मल पानी से धो लो, आपको पहले ही बार में अंतर दिखाई देगा और चेहरा बिलकुल मुलायम हो जाएगा हफ्ते में एक से दो बार इस पैक को जरूर लगाएं इसके बाद कोई भी मॉइस्चराइजर लगा ले ताकि आपका चेहरा dry ना हो|
3. मुल्तानी मिट्टी पैक:- मुल्तानी मिट्टी सदियों से उपयोग की जा रही है प्राचीन काल में लोग मुल्तानी मिट्टी से नहाते थे ,मुल्तानी मिट्टी बहुत ही गुणकारी होती है यह हमारे चेहरे को साफ करती है तथा त्वचा को चमकदार बनाती है, वैसे तो आप मुल्तानी मिट्टी को अकेले पानी में भिगोकर भी लगा सकते हैं और चाहे तो अलग-अलग तरह से फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे -
I) मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर लगाएं तथा 10 से 15 मिनट तक सुखाएं उसके बाद उसको धो ले आपका चेहरा पहले ही प्रयोग में चमक जाएगा आपकी त्वचा पर एक गुलाबी निखार साफ दिखाई देगा |
II) मुल्तानी मिट्टी और दही को एक साथ मिलाकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिक्स करें और एक पैक तैयार करें फिर अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें ठंडे पानी से साफ करें आपकी त्वचा एकदम से चमक उठेगी तथा मुलायम हो जाएगी|
4.बेसन ,दही और हल्दी :- बेसन में cleansing properties होती है जो तेलीय त्वचा को साफ करके उसको निखार देता है तथा किल मुहंसों को दूर करता है उनकी वजह से हुए काले दाग धब्बों को दूर करता है बेसन के पैक का उपयोग हर शादी में दूल्हा एवं दुल्हन को पूरे शरीर पर लगाया जाता है ताकि निखार आ सके | इस पैक में बेसन ,दही एवं हल्दी को उपयुक्त मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है जिसको आम भाषा में उबटन कहते हैं इसको आप चाहे तो सिर्फ अपने चेहरे पर वह गर्दन पर लगा सकते हैं और आप अपने पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं यह बहुत लाभदायक पैक है, यह आपके शरीर से कलापन दूर करता है और उसको चमकदार एवं मुलायम बनाता है, आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर उपयोग करे |
5. केला और शहद :- केले में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को किल मुहंसों से दूर रखता है तथा उसको मुलायम एवं हाइड्रेट रखता है साथ ही तेलीय त्वचा को साफ रखने के लिए केला बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमंद है इसका एक छोटा टुकड़ा लेकर उसको अच्छे से मसल ले फ़िर उसमें आधा चम्मच के आस- पास शहद मिला ले और पेस्ट तैयार करें ,साफ चेहरे तथा गरदन पर इस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट तक सुखने दें फ़िर इसको सामान्य पानी से साफ कर ले पहले ही प्रयोग में फर्क आपको महसूस होगा त्वचा मुलायम हो जाएगी तथा झुर्रियाँ भी कम होने लगेंगी |
उपरोक्त फेस पैक को इस्तेमाल करके आप अपने त्वचा में कुदरती निखार ला सकते हैं तथा बेजान त्वचा को भी चमकदार बना सकते हैं |
Disclaimer -उपरोकत उपाय केवल जानकारी के लिए साँझा की गई है ,अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर से सलाह ले और सही समय पर अपना इलाज करवाये |
Comments
Post a Comment